विश्व लीग राउंड 2 के लिए भारतीय महिला टीम वैंकुवर रवाना

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्ली: इस महीने के शुरू में बेलारूस के खिलाफ श्रृंखला में 5-0 से जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला टीम एक अप्रैल से शुरू होने वाली विश्व लीग राउंड दो के लिए आज पश्चिमी वैंकुवर रवाना हुई। स्ट्राइकर रानी की अगुवाई वाली टीम को इस टूर्नामेंट में बेलारूस, कनाडा, मैक्सिको, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, चिली और उरूग्वे से भिडऩा होगा। 

रानी ने कहा कि हम शीर्ष रैंकिंग की टीम के रूप में उसमें शामिल होंगे और हमें पूरा विश्वास है कि अब शीर्ष पर रहेंगे। हम टूर्नामेंट शुरू होने से दस दिन पहले जा रहे हैं इसलिए हमें वहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने का पर्याप्त समय होगा। हम दो अभ्यास मैच भी खेलेंगे जिससे हमें लय हासिल करने में मदद मिलेगी। ’’ उन्होंने कहा कि टीम ने मुख्य कोच सोएर्ड मारिने की देखरेख में भोपाल में राष्ट्रीय शिविर में कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा कि फिटनेस के अलावा मानसिक प्रशिक्षण पर भी विशेष सत्र का आयोजन किया गया और इससे टीम को काफी मदद मिली। ’’ 

टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर:
सविता, रजनी इतिमारपु। 
डिफेंडर्स: दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, रेणुका यादव, लाललुनमावी।  
मिडफील्डर्स: दीपिका, नवजोत कौर, रितु रानी, मोनिका, लिली चानू मायेंगबाम, नमिता टोप्पो।  
फारवर्ड: रानी, वंदना कटारिया, पूनम रानी, सोनिका, अनूपा बार्ला।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News