शूटर हीना सिद्धू ने नेशनल पिस्टल कोच पर साधा निशाना, जमकर की अलोचना

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 08:42 AM (IST)

मुंबई: शीर्ष निशानेबाज हीना सिद्धू ने आज यह कहते हुए भारत के मुख्य पिस्टल कोच पावेल स्मिरनोव की आलोचना की कि वह योग्य नहीं हैं और उन्हें खेल की कोई तकनीकी जानकारी नहीं है।  हीना ने कहा कि मैं जानती हूं कि कोच (स्मिरनोव) कभी भी मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पाते। उन्हें तकनीकी जानकारी नहीं है। यह सिर्फ मेरे साथ ही नहीं है, यहां तक कि जीतू राय ने भी मुझसे यह बताया है। 

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरे और जीतू के साथ नहीं है बल्कि ज्यादातर निशानेबाजों को वह तकनीकी रूप से कमजोर लगते हैं। मैं उनके मार्गदर्शन में टेनिंग नहीं करना चाहती। मैंने उनके साथ कुछ दिनों तक अभ्यास किया क्योंकि महासंघ ने मुझे ऐसा करने को कहा था कि उन्हें एक मौका दो और देखो कि वह कारगर रहते हैं नहीें। मैं उन्हें योग्य नहीं मानती।  यह 27 वर्षीय निशानेबाज अपने कोच और पति रौनक पंडित के साथ काम करती हैं।  

 हीना और जीतू ने गाबाला में निशानेबाजी विश्व कप में मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल (डेमो) में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा 2020 तोक्यो ओलिंपिक के लिए जुड़ी नईस्पर्धाओं में से एक है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News