प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा ने बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से हराया

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 10:28 PM (IST)

सोनीपत: प्रशांत कुमार राय (16 अंक) और स्थानापन्न खिलाड़ी दीपक कुमार दहिया (आठ अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में अपनी छठी जीत दर्ज कर ली।  यहां मोतीलाल स्कूल आफ स्पोट्र्स राई में शनिवार रात खेले गये मुकाबले के पहले हाफ तक दोनों टीमें 14-14 की बराबरी पर थी। लेकिन दूसरे हाफ में प्रशांत ने 17 रेड में से 16 अंक लेकर हरियाणा को बेंगलुरु पर 38-31 की शानदार जीत दिला दी। हरियाणा की अपने घर में यह पहली जीत है।

विजेता हरियाणा के लिए प्रशांत ने 16 और स्थानापन्न खिलाड़ी दीपक कुमार दहिया ने आठ अंक हासिल किये। बेंगलुरु के लिए अजय कुमार ने 13 और सुनील ने नौ अंक बटोरे। हरियाणा की टीम ने रेड से 24,डिफेंस से नौ, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक प्राप्त किया। बेंगलुरु ने रेड से 24 डिफेंस से छह और एक अतिरिक्त अंक जुटाए।

हरियाणा की 11 मैचों में यह छठी जीत है और वह 41 अंकों के साथ जोन ए में दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा बेंगलुरु को 12 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह 24 अंकों के साथ जोन बी में चौथे नंबर पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News