विश्व कप शतरंज निर्णायक दौर में अब अंतिम 8 में होंगे मुक़ाबले

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 03:25 PM (IST)

टिबीलिसी ,जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) विश्वकप शतरंज प्रतियोगिता में अब आपको विजेता खिलाड़ी के नाम का पता करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।  कल संपन्न हुए विश्वकप के चौथे दौर के मुकाबलों के बाद अब सिर्फ सिर्फ 8 खिलाड़ी बाकी रह गए हैं ,अर्नोनियन और इवांचुक के पहले ही अंतिम आठ में आने के बाद आज मेक्सिम लाग्रेव जिन्होने रूसी दिग्गज अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को बाहर का रास्ता दिखाया तो दूसरे बड़े नाम रहे वेसली सो जिन्होने मेजबान जॉर्जिया की उम्मीद जोबावा बादुर को हराकर अपनी जगह बनाई । और  इस प्रकार विश्व कप में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे हालांकि यह मुकाबले भी बेस्ट ऑफ दो क्लासिकल मुकाबलों के आधार पर खेले जाएंगे और अगर दोनों क्लासिकल मैच के बाद भी परिणाम नहीं निकलता है तो फिर रैपिड और के आधार पर सेमीफाइनल में जाने वाले खिलाड़ी का नाम तय किया जाएगा।  देखना यही होगा कि कौन अंतिम मुकाबलों में अपना बेहतर खेल दिखा पाता है क्योंकि जो भी खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं उन्होंने विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से बाहर करते हुए यह मुकाम हासिल किया है मसलन कार्लसन क्रैमनिक आनंद जैसे दिग्गज खिलाड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं ऐसे में रहे खिलाड़ी कैसा खेल दिखाते हैं पर सबकी नजरें होंगी देखते हैं कि सबसे रोमांचक मुकाबला किन के बीच होने जा रहा है. सबसे पहले बात करते हैं सबसे बड़े मुकाबले की  जो होने जा रहा है अर्मेनिया के विश्व नंबर 2 लेवान अर्नोनियन और क्रैमनिक और अनीश गिरि जैसे दिग्गजों को बाहर का रास्ता देखने वाले सदाबहार उक्रेन के वेसली इवानचुक के बीच , द्सुरे मुक़ाबले मे रूस के पीटर स्वीडलर और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव आपस में खेलते नजर आएंगे , तीसरे मुकाबले में अमेरिका के वेसली सो और रूस के फेडोसीव आपस में टकराएँगे , तो चौंथे मुक़ाबले में हंगरी के रिचर्ड रेपोर्ट और चीन के डिंग लीरेंन जो लगाएंगे । देखना दिलचस्प होगा कौन पहुंचेगा अंतिम आठ में । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News