फीडे विश्व शतरंज कप - इवानचुक नें अद्वितीय खेल से किया रोमांचित

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 07:34 AM (IST)

टिबीलिसी ,जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) में चल रहे विश्वकप शतरंज प्रतियोगिता में चौथे दौर के शुरुआती मुकाबलों के बाद यूक्रेन के ग्रैंडमास्टर वेसली इवानचुक ने नीदरलैंड के युवा ग्रैंड मास्टर अनीश गिरी को पराजित करते हुए पांचवें दौर में जगह बना ली है ।  मतलब वह अंतिम आठ में पहुंच गए हैं ठीक इसी तरह अर्मेनिया के दिग्गज ग्रैंडमास्टर लेवोन एरोनियन जो कि वर्तमान में विश्व  नंबर दो खिलाड़ी भी हैं नें रूस के युवा खिलाड़ी डुबोव डेनियल को पराजित करते हुए पांचवें दौर में अपनी जगह बना लिया । आपको बता दें कि विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता में अभी तक विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ,विश्व नंबर 2 फैबियानो कारूआना ,पूर्व विश्व चैंपियन ब्लादिमीर क्रैमनिक विश्वनाथन आनंद ,हिकारू नाकामुरा और विश्व ब्लिट्ज़ विजेता सरजी कर्जाकिन भी बाहर हो चुके हैं ऐसे में विश्व में शीर्ष 10 के खिलाड़ियों में लेवोन एरोनियन सबसे मजबूत दावेदार प्रतीत हो रहे हैं । उनके अलावा फ्रांस के मैक्सिम लाग्रेव , रूस के एलेग्जेंडर ग्रीसचुक आज टाईब्रेक में अपने मुकाबले खेलकर अपना स्थान पांचवें दौर में पक्का करने की कोशिश करेंगे. 

भारतीय कर रहे इवानचुक का समर्थन -विश्वनाथन आनंद के विश्व शतरंज चैंपियनशिप से बाहर होने के बाद भारतीय  दर्शकों की निगाहें युवा विदित गुजराती और सेतुरमन पर जा टिकी थी और इन दोनों युवाओं के बाहर होते ही यूक्रेन के 40 वर्षीय ग्रैंड मास्टर इवानचुक पर भारतीय शतरंज खिलाड़ी अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं आपको बता दें  की इवानचुक आनंद के समय के सबसे महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं वह कभी क्लासिकल  विश्व चैंपियन तो नहीं बने लेकिन अपने खेल से विश्व चैंपियन को भी परेशान करते रहे हैं. कल भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए चौथे दौर के मुकाबले में 23  वर्षीय अनीश गिरी को सफेद मोहरों से पराजित करते हुए  एक अंक की बढ़त बना ली थी और फिर दूसरे मुकाबले में उन्होंने शुरुआत से ही अनीश गिरी पर दबाव बनाए रखा तक ही वही मैच को जीत रहे थे पर अंत में मैच ड्रा रहा और वह है विश्व कप के अगले दौर में पहुंच गए विश्वभर में उनके इस प्रदर्शन पर उनके प्रशंसक खुशियां व्यक्त कर रहे हैं.आपको बता दे की इवानचुक नें ही पूर्व विश्व चैम्पियन और विश्व कप के बड़े दावेदार पूर्व विश्व चैंपियन ब्लादिमीर क्रैमनिक को पहले दो क्लासिक मैचों के अंक के आधार पर ही प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखाया था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News