दिव्या और संकल्प बने भारत के राष्ट्रीय सब जूनियर शतरंज विजेता

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 08:31 AM (IST)

अहमदाबाद: 43वी राष्ट्रीय जूनियर ( अंडर 15 ) शतरंज स्पर्धा महाराष्ट्र की दिव्या देशमुख और संकल्प गुप्ता नें अपने नाम कर लिया । इसके साथ ही काफी उतार चढ़ाव के रोमांचक अनुभव के बाद  पिछले नौ दिनो से जारी भारतीय सब जूनियर टीम का चयन सम्पन्न हुआ । चयनित सभी खिलाड़ी अगले वर्ष ग्रीस के हलकीडकी में भारत का नेत्तृत्व विश्व अंडर 16 शतरंज स्पर्धा में करेंगे । 

आज बालिका वर्ग में विश्व अंडर 12 विजेता दिव्या देशमुख नें अपने खेल जीवन का सबसे बड़ा राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया ,अंतिम राउंड में उन्होने दिल्ली की सान्या मिश्रा को पराजित करते हुए 9.5 अंको के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया । 7 राउंड तक सबसे आगे चलने वाली उत्तर प्रदेश की संस्कृति गोयल नें अंततः अपने आखिरी दोनों मैच जीतकर 9 अंको के साथ रजत पदक हासिल किया तो उड़ीसा की साइना सलोनिका नें अंतिम राउंड में बंगाल की बेहद मजबूत खिलाड़ी समृद्धा घोष को पराजित करते हुए 8.5 अंको के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया । टॉप सीड महाराष्ट्र की आशना माखीजा 8.5 अंक पर टाईब्रेक के आधार पर चौंथे स्थान पर रही । समृद्धा घोष हारकर 8 अंक के साथ पांचवे स्थान पर रही । इसके अलावा मौनिका अक्षया ( आंध्र प्रदेश) ,नित्यता जैन ( मध्य प्रदेश ) ,राजीव राजश्री (केरला ),ध्याना पटेल (गुजरात ) ,और लक्ष्मी सी (तमिलनाडू ) 7.5 अंक के साथ शीर्ष 10 में शामिल रही । 

बालक वर्ग में आज बेहद रोमांचक मुक़ाबले हुए मैच के पहले  चार खिलाड़ी 8 अंको पर थे ऐसे में जीत ही खिताब को दावेदार बना सकती थी ऐसे में महाराष्ट्र के संकल्प गुप्ता नें तेलांगना के राजा ऋत्विक को पराजित करते हुए 9 अंक बना लिए वंही बंगाल के कौस्तुब चटर्जी नें तमिलनाडू के राहुल वीएस को पराजित करते हुए 9 अंको बना लिए वही सबसे आगे चल रहे विश्व रजत पदक विजेता तेलांगना के अर्जुन एरगासी का मैच बिहार के सौरभ आनंद से ड्रॉ रहा और ऐसे में वह 8.5 अंक पर रह गए । इस प्रकार बेहतर टाईब्रेक के आधार पर संकल्प नें स्वर्ण पदक ,कौस्तुब नें रजत पदक ,अर्जुन को कांस्य पदक हासिल हुआ तो टॉप सीड तमिलनाडू के इनयान पी 8.5 अंक के साथ चौंथे तो बंगाल के अरोण्यक घोष पांचवे स्थान पर रहे । साथ ही राहुल वीएस (तमिलनाडू ),वत्सल सिंघानिया (झारखंड ),दिलीप कुमार (तमिलनाडू ),सौरभ आनंद (बिहार ),एस राहुल (तमिलनाडू ) 8 अंक के साथ शीर्ष 10 में शामिल रहे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News