अभिजीत गुप्ता - स्वाति घाटे बने कॉमनवैल्थ शतरंज चैम्पियन ,भारत का क्लीन स्वीप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 03:45 AM (IST)

दिल्ली ,( निकलेश जैन ) ग्रांड मास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता नें नया इतिहास रचते हुए रिकार्ड चौंथी बार कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप जीतने का कारनामा कर दिया ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल मास्टर अलेक्ज़ेंडर व्होल को पराजित करते हुए उन्होने यह ख़िताबी जीत दर्ज की । अभिजीत के लिए यह चौंथा स्वर्ण पदक है और ऐसा करके उन्होने इंग्लैंड के दिग्गज ग्रांड मास्टर नाइजल शॉर्ट को पीछे छोड़ दिया है , अभिजीत नें पिछले पाँच सालो में चौंथी बार इस खिताब को अपने नाम किया है आज के मैच में उन्होने केटलन ओपेनिंग में बड़ी आसानी से मात्र 24 चालों में एकतरफा जीत दर्ज की । भारत नें पुरुष वर्ग और महिला मे क्लीन स्वीप करते हुए तीनों पदक पर कब्जा किया ,दूसरे स्थान पर वैभव सूरी रहे उन्होने कुल 7 अंक बनाए तो 7 अंक के साथ ही तेजस बाकरे तीसरे स्थान पर रहे । महिला वर्ग में यह खिताब इस बार भारतीय ग्रांड मास्टर स्वाति घाटे नें अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया ,मेरी गोम्स नें रजत पदक तो पिछले बार की स्वर्ण पदक विजेता तनिया सचदेव नें शुरुआत के खराब प्रदर्शन से उबर कर अंततः कांस्य पदक पर कब्जा जमाया । 

इस तरह यह भी इतिहास भारत के नाम दर्ज हुआ की सभी मुख्य पदक भारत नें अपने नाम किए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News