10वां किट इंटरनेशनल – पदमिनी राऊत उलटफेर का शिकार

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 08:09 PM (IST)

10वां किट इंटरनेशनल – पदमिनी राऊत उलटफेर का शिकार

भुवनेश्वर ,उड़ीसा  10वें किट इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन ,एशियन ब्लिट्ज़ कांस्य पदक विजेता और विश्व चैम्पियनशिप की क्वाटर फ़ाइंनलिस्ट 25 वी वरीय पदमिनी राऊत को 150वीं वरीयता प्राप्त चन्द्रेयी हजरा नें पराजित करते हुए पहले दिन का सबसे बड़ा उलटफेर किया । कारो कान ओपेनिंग के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए पदमिनी नें 400 से भी कम रेटिंग की चन्द्रेयी के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया और उनके राजा के तरफ दबाव बनाने की कोशिश की पर उनकी 17 वर्षीय विरोधी नें उनके केंद्र पर जबाबी हमला किया पदमिनी नें और दबाव बनाए के लिए कुछ खतरे मोल लिए जो की चन्द्रेयी के अच्छे खेल की वजह से पदमिनी के लिए ही मुश्किले बन गए । आखिर में भी पदमिनी नें कुछ हद तक वापसी करते हुए खेल को बराबरी पर रखने की कोशिश की पर चन्द्रेयी के अच्छे खेल नें मैच उनकी पकड़ से दूर कर दिया । हालांकि ऐसा ही एक उलटफेर का शिकार इंटरनेशनल मास्टर ऋषि सरदाना बन गए उन्हे  मृदुल देहानकर नें पराजित किया ।

खैर दो चक्रो के बाद टॉप सीड तजाकिस्तान के अमोनटोव,भारत के शीर्ष खिलाड़ी दीप्तयान सहित अधिकतर प्रमुख खिलाड़ियों नें अपने अपने मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है ।

 

निकलेश जैन

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News