भारत की दूसरी पारी 274 रनों पर समाप्त, 385 रनों की बढ़त

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2015 - 04:22 PM (IST)

कोलंबो: अमित मिश्रा तथा रविचंद्रन अश्विन के बीच आठवें विकेट के लिए 55 रन की ताबड़तोड़ सांझेदारी और उससे पहले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की अहम पारियों की बदौलत भारत ने तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 385 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के साथ मैच पर अपना शिकंजा कस लिया।  

भारत ने दूसरी पारी में कल के शुरूआती झटकों से उबरते हुए 76 ओवरों में सभी विकेट खोकर 274 का मजबूत स्कोर बनाया और अपनी कुल बढ़त को 385 तक पहुंचाकर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया। नौंवे नंबर के बल्लेबाज अश्विन ने 87 गेंदों में 7 चौके लगाकर 58 रन की पारी खेलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली जबकि आठवें नंबर के बल्लेबाज मिश्रा ने 39 रन का योगदान दिया और भारत की बढ़त को 300 के पार पहुंचा दिया। इससे पहले मध्यक्रम के बल्लेबाजों रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी और नमन ओझा ने भी बेहतरीन पारियां खेली। 

रोहित ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो बिन्नी ने 49 रन और नमन ने 35 रन का योगदान दिया। भारत की दूसरी पारी में पांचवें नंबर के बल्लेबाज रोहित ने 72 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बिन्नी ने 62 गेंदों में सात चौके लगाकर 49 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News