सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने करवाई टीम इंडिया की नेट प्रेक्टिस, देखें वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले के शुरु होने से एक दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदलुकर महिला क्रिकेट टीम को नेट प्रेक्टिस करवाते नजर आए। अर्जुन ने कृष्णा मूर्ति को नेट प्रैक्टिस के दौरान बॉल डालकर बल्लेबाजी प्रैक्टिस में मदद की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। 

इससे पहले भी अर्जुन की ऐसी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इससे पहले अर्जुन इंग्लैंड के पुरुष टीम के खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका दौरे से पहले नेट प्रैक्टिस में मदद कर चुके हैं।

अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं, उन्होंने अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। अर्जुन ने धीरुभाई इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए जमनाबाई नर्सिंग स्कूल के खिलाफ अपनी खतरनाक गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए 22 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे, वहीँ उनका यह शानदार प्रदर्शन अंडर-14 क्रिकेट के अंतर्गत रहा था।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News