रहमत के शतक से अफगानिस्तान ने जीती सीरीज

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 05:19 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: रहमत शाह (नाबाद 108) के शानदार शतक से अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पांचवें वनडे में शुक्रवार को आठ गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। अफगानिस्तान ने सीरीज के पहले दो मैच जीते लेकिन फिर अगले दो मैच गंवा भी दिये। अफगानिस्तान ने इसके बाद पांचवें वनडे में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल कर ली। अफगानिस्तान ने इस तरह आयरलैंड से तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने के बाद वनडे सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया।  

ग्रेटर नोएडा स्पोटर्स कॉपलेक्स मैदान में खेले गये इस मुकाबले में आयरलैंड ने ओपनर पॉल स्टर्लिंग (51) के अर्धशतक से 48.1 ओवर में 229 रन बनाये। एड जॉएस ने 42, कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 34 और नीएल ओ ब्रायन ने 34 रन का योगदान दिया। राशिद खान ने 29 रन पर चार विकेट और फरीद अहमद ने 65 रन पर तीन विकेट लिये।  

अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुये अपने तीन विकेट 98 रन तक गंवा दिये थे। लेकिन रहमत और शमीउल्ला शेनवारी ने चौथे विकेट के लिये 24 ओवर में 133 रन की अविजित साझेदारी कर अफगानिस्तान को सीरीज जीत दिला दी। रहमत ने 128 गेंदों पर नाबाद 108 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। 23 वर्षीय रहमत का यह दूसरा वनडे शतक था। उन्होंने छक्का मारकर मैच समाप्त किया। शेनवारी ने 77 गेंदों पर नाबाद 62 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News