55वीं राष्ट्रीय पुरुष चेलेंजर शतरंज स्पर्धा - स्वप्निल खिताब के नजदीक

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 10:33 PM (IST)

अहमदाबाद । गुजरात (निकलेश जैन )  55वीं राष्ट्रीय पुरुष चेलेंजर शतरंज स्पर्धा में  11 वे राउंड मे पहले टेबल पर रेल्वे के ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े और पीएसपीबी के रोहित ललित बाबू के बीच मैच बराबरी पर छूटा और परिणाम स्वरूप अब स्वप्निल 9.5 अंको के साथ एकल बढ़त पर बने हुए है और ऐसे में जब सिर्फ दो राउंड का खेल बाकी है और उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए उनका खिताब पर दावा बेहद मजबूत नजर आ रहा है । इंग्लिश ओपेनिंग में हुआ रोहित और स्वप्निल का मुक़ाबला 32 चालों में ड्रॉ रहा । दूसरे टेबल पर रेल्वे के  हिमांशु शर्मा और शीर्ष वरीय तमिलनाडू के अरविंद चितांबरम नें भी राय लोपेज में खेला मुक़ाबला 56 चालों के संघर्ष के बाद मुक़ाबला बराबरी पर छूटने से स्वप्निल की एक अंक की बढ़त बरकरार रही । तीसरे और चौंथे टेबल पर जरूर उड़ीसा के देवाशीष दास और रेल्वे के दीपन चक्रवर्ती नें जीत दर्ज करते हुए शीर्ष 9 में अपनी दावेदारी मजबूत की । फिलहाल 11 राउंड के बाद स्वप्निल धोपाड़े (9.5) पहले , हिमांशु शर्मा ,रोहित ललित बाबू,देवाशीष दास, दीपन चक्रवर्ती 8.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे से 5वे स्थान तक बने हुए है । वंही 6 खिलाड़ी 8 अंको पर है , देखना दिलचस्प होगा की आखिर के दो राउंड किसके लिए अच्छे साबित होते है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News