25वां मोंटकाड़ा इंटरनेशनल - भारतीय खिलाड़ियों की अच्छी शुरुआत !

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 01:22 AM (IST)

बार्सिलोना ,स्पेन (निकलेश जैन) । विश्व के सबसे लंबे समय तक चलने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने और इसे आप तक पहुंचाने मैं भी खेलो के प्रति समर्पित इस ज़िंदादिल शहर जा पहुंचा हूँ । वैसे तो बार्सिलोना का नाम आते है फुटबाल क्लब और लियोनेल मेसी का ख्याल सबके जेहन में आता है पर मैं आपको बता दूँ की शतरंज भी यहाँ काफी लोकप्रिय खेल है । 

खैर बात करते है पहले टूर्नामेंट की तो 25वां मोंटकाड़ा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट अब अपनी रफ्तार पकड़ चुका है । भारतीय खिलाड़ियों की बात करे तो 30 खिलाड़ियों के साथ भारत का दल स्पेन के बाद दूसरा सबसे बड़ा दल है । पिछले बार उपविजेता रहे ग्रांड मास्टर श्याम सुंदर एक बार फिर चौंथी वरीयता के साथ भारत की सबसे बड़ी उम्मीद है । 4 राउंड के बाद श्याम 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाकर 9 अन्य खिलाड़ियो के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । उनके अलावा युवा पी इन्यान और इंटरनेशनल मास्टर पी कोंगुवेल भी 3.5 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर है । इस बार टॉप सीड खिलाड़ी रूस के ग्रांड मास्टर वोरोबीओव एवेंजी है वह भी फिलहाल 3.5 अंको पर है । अन्य भारतीय खिलड़ियों में बाला चंद्रा 3 अंक ,इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख ,फेनिल शाह ,वरदान नागपाल ,ओजस कुलकर्णी ,वन्तिका अग्रवाल ,देवर्षि मुखर्जी 2.5 अंक ,अनुज श्रीवत्रि ,सुंदराजन किदाम्बी ,तेजस्वनी सागर ,अवधूत लेंढ़े 2 अंक पर खेल रहे है ।

निकलेश जैन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News