भारत आतंकवाद के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहेगा: सेना प्रमुख

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 01:07 PM (IST)

जम्मू: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावता ने कहा कि यह हमारे पड़ोसी पर निर्भर करता है कि वो आतंकवाद को कैसे लेता है पर यहां तक बात भारत की है तो हम हमेशा इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियानों में कोई कमी नहीं आएगी। जनरल रावत ने कहा कि हम कश्मीर में स्थिति सुधारने के प्रयास कर रहे हैं और ऐसे अभियान जारी रहेंगे।


सूरतगढ़ मिल्ट्री स्टेशन में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जनरल ने कहा जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो सौ से अधिक आतंकियों को मार गिराया है और वर्ष 2010 के बाद यह सबसे अधिक नम्बर है। पाकिस्तान में वर्ष 2018 के चुनावों में हाफिज सईद के साथ गठबंधन को लेकर मुशर्रफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे पड़ोसी देश पर निर्भर करता है कि वो आतंकवाद को किस तरीके से हैंडल करता है। हम ऐसे संगठनों को प्रोमोट नहीं करेगे और आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीमाआें पर समस्याएं हैं और उनसे निपटने की आवश्यकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News