महागठबंधन को लेकर शिवानंद तिवारी ने नीतीश को लिखा खुला खत

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्ली:  पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने अपने पुराने सहयोगी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला खत लिखा है। तिवारी बिहार के अनुभवी नेताओं में से एक हैं वह राजद में लालू यादव और जदयू में नीतीश कुमार के साथ रह चुके हैं। उनहोंने फेसबुक पर फेसबुक पर नीतीश कुमार के नाम एक लंबा खत लिख उन्हे नरेंद्र मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस की साजिश के प्रति आगाह किया है। खत में उन्होंने सीएम को सीबीआई केस में नाम आने की वजह से लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा न मांगने की सलाह दी है। खत में तिवारी ने बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था जो नहीं मिला तो उन्होंने ये पत्र लिखा। उन्होंने खत के साथ एक टिप्पणी में नीतीश कुमार के ‘भ्रष्टाचार मुक्त शासन’ को ढोंग बताते हुए लालू यादव से गठबंधन को इसका सबसे बड़ा प्रमाण बताया उनके अनुसार नीतीश भाजपा के साथ जाने का बहाना ढूंढ रहे हैं।

तिवारी ने खत में लिखा कि बिहार में गठबंधन टूटा तो भाजपा और संघ का एजेंडा पूरे देश में फैलेगा। आज मेरी वह भविष्यवाणी सफल होती दिखाई दे रही है लेकिन भाजपा, नरेंद्र मोदी के विरुद्ध तुम्हारा चेहरा देखना नहीं चाहती है। बिहार चुनाव में एक विरोधी के रूप में तुम्हारी क्षमता और प्रतिभा वह देख चुकी है, इसलिए हर तरह का ताल-तिकड़म लगा कर वह इसको असफल करना चाहती है। बिहार का गठबंधन कैसे जल्दी टूट जाए इसके पीछे जान-प्राण लगाकर सब जोर लगाए हुए हैं। शिवानंद तिवारी का इस तरह नीतीश पर हमला बोलने का मतलब है कि वाकई बिहार के सीएम लालू यादव और उनके परिवार के साथ असहज हैं और वो जल्द ही बिहार में गठबंधन को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News