RJD विधायक ने बांधे CM नीतीश की प्रशंसा के पुल, तेजस्वी की न्याय यात्रा को बताया नौटंकी

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 05:20 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक महेश्वर यादव ने अपनी पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपनाते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है और अपनी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव की न्याय यात्रा को नौटंकी करार दिया है।

राजद विधायक ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में जो भी विकास हुआ है वह नीतीश कुमार के नेतृत्व के चलते ही हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी नीतीश जी के नेतृत्व में राज्य विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।

इसके अतिरिक्त राजद विधायक ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद में एक परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लालू जेल में सजा भुगत रहें हैं और उनके परिवार के सभी सदस्यों पर केस दर्ज है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक पारी समाप्त हो चुकी है।

बता दें कि इससे पहले भी राजद विधायक लालू प्रसाद यादव के खिलाफ बयान दे चुके हैं। महागठबंधन तोड़ने पर उन्होंने लालू को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि पुत्र मोह में आकर उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News