RJD नेता का नीतीश पर तंज, ''सिर्फ हवा में बोलने से कुछ नहीं होता''

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 12:48 PM (IST)

पटनाः बिहार में जदयू और राजद में जारी विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्हाेंने कहा कि सिर्फ हवा में बोल देने से कुछ नहीं होता, पूरे राज्य में रिश्वतखोरी चरम पर है, तब 'जीरो टॉलरेंस' कहां चला जाता है। सिंह ने कहा कि नीतीश महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं और गठबंधन बचाने की मुख्य जिम्मेदारी उनकी ही है। नीतीश गाड़ी की 'स्टीयरिंग' पर बैठे हैं और हम लोग पीछे की सीट पर। हम केवल उन्हें सचेत कर सकते हैं, बाकी गाड़ी चलाना उनकी जिम्मेदारी है। 

'कुछ गलत हुअा तो नीतीश हाेंगे जिम्मेदार'
उन्हाेंने कहा, मुख्यमंत्री को बातचीत कर समस्या का हल निकालना चाहिए। अगर कुछ खराब होता है तो नीतीश काे इस बात की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। नीतीश के भाजपा के संपर्क में होने की बात उन्होंने कहा, यह मैं नहीं जानता, परंतु कुछ लोग इस बारे में बात कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News