किसी राज्य को नहीं मिलेगा विशेष दर्जा

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 08:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सरकार का कहना है कि फिलहाल किसी भी राज्य को विशेष दर्जा देने का कोई भी प्रस्ताव उसके विचाराधीन नहीं है। लोकसभा में अनूप मिश्रा और राजू शैट्टी के प्रश्न के लिखित उत्तर में योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह जानकारी दी।

वर्तमान देश में कुल 11 राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा हासिल है। इसलिए अब विशेष राज्य के दर्जे से संबंधित किसी प्रस्ताव पर फिलहाल सरकार विचार नहीं करेगी है। उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा पिछले कुछ समय से संसद में उठाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News