मीसा-शैलेश को आईटी की नोटिस से लालू को पता चल गया, कहां छापे पड़े : सुशील

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 07:31 PM (IST)

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष (राजद) लालू प्रसाद यादव, उनके रिश्तेदार एवं करीबियों की बेनामी संपत्ति से जुड़े दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) गुरुग्राम में आयकर विभाग के छापे के बाद उठे सवालों का करारा जवाब देते हुए कहा कि लालू यादव की पुत्री और सांसद मीसा भारती और उनके दामाद शैलेश कुमार को आयकर की नोटिस से लालू परिवार को पता चल जाएगा कि किन 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।

सुशील मोदी ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की बेनामी संपत्ति खिलाफ कार्रवाई से बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े नेता लालू प्रसाद यादव घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मीसा भारती की कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी और अब मीसा भारती एवं उनके पति शैलेश कुमार को आयकर विभाग की नोटिस के बाद लालू यादव एवं उनके मंत्री पुत्र तेजस्वी यादव (उपमुख्यमंत्री) को मालूम पड़ गया होगा कि किन 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।

गौरतलब है कि सुशील मोदी ने मंगलवार को जनता दरबार के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि‘काम के बदले जमीन’घोटाला मामले में उनकी ओर से लालू यादव और उनके परिवार पर लगातार लगाए जा रहे आरोपों के बाद 16 मई को आयकर विभाग के छापे के बाद सवाल उठने लगे थे कि‘कहां पड़े हैं छापे।’लेकिन, मीसा भारती की बिना कोई टर्न ओवर और बिना कोई कारोबार करने वाली बंद पड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीए की गिरतारी ने राजद अध्यक्ष परिवार के पास बेनामी संपत्ति होने का प्रमाण देने के साथ ही किस मामले में और किस ठिकाने पर पड़े छापे को लेकर सवाल उठाने वालों के लिए करारा जवाब दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News