राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होगा JDU

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 08:28 PM (IST)

नई दिल्ली: जदयू ने आज घोषणा की कि वह राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविन्द का समर्थन करेगा। यह विपक्षी दलों के प्रयासों को एक बड़ा झटका है जो कोविन्द के खिलाफ अपना संयुक्त उम्मीदवार उतारना चाहते हैं। पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने यह भी कहा कि जदयू कल होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोविन्द को समर्थन के बाद उनकी पार्टी के लिए यह बैठक अबअप्रासंगिक हो गई है।

नीतीश ने नोटबंदी का भी किया था समर्थन
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में कोविंद के नाम की घोषणा किए जाने के कुछ घंटे बाद ही जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के राज्यपाल के रूप में कोविंद के कार्यकाल की सराहना की थी। त्यागी ने हालांकि कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा को जदयू का समर्थन एक अलग-थलग घटना है और यह दल भविष्य में भगवा दल के खिलाफ एकजुटता के लिए विपक्ष के प्रयासों का हिस्सा रहेगा। पूर्व में भी नीतीश विमुद्रीकरण जैसे मुद्दों पर केंद्र के फैसलों का समर्थन कर चुके हैं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव भाजपा के खिलाफ एकजुटता की अब तक एक अग्रणी आवाज रहे हैं। वह विपक्षी दलों की बैठकों में शामिल होते रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News