J&K: त्राल-काजीगुंड में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 09:22 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के काजीगुंड और पुलवामा के त्राल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। बता दें कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन आल आउट जारी है। इस ऑपरेशन में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि घाटी में इस साल अब तक इस ऑपरेशन से 170 से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। हिजबुल मुजाहिद्दीन के 43 आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा के 51 और जैश-ए-मोहम्मद के 15 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं।

उत्तरी कश्मीर में रेल सेवा स्थगित
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ के कारण सुरक्षा कारणों से आज कश्मीर घाटी में रेल सेवाएं स्थगित कर दी गईं। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News