आस्ट्रलिया की इमीग्रेशन सूची में भारतीय टॉप पर

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 06:16 PM (IST)

सिडनीः साल 2011 से आस्ट्रेलिया में प्रवासियों की संख्या अपप्रत्याक्षित रूप से बड़ी है। हाल ही में साल 2007-2016 में आस्ट्रलिया की इमीग्रेशन सूची में  भारतीय टॉप पर थे और उनकी दर 13.7 फीसदी रही जबकि चीनियों की इमीग्रेशन दर 13.3 रही थी। साल 2011 में आस्ट्रेलिया में सिखों की संख्या तेजी से बढ़ी।

साल 2006 में आस्ट्रेलिया की कुल आबादी में सिखों का अनुपात 0.1 फीसदी था लेकिन 2016 में ये अनुपात बढ़कर 0.5 फीसदी हो गया। । आस्ट्रेलिया में सिख धर्म 5वां बड़ा धर्म है। इसके अलावा ईसाई मुस्लिम, बुद्ध, व हिंदू धर्म मुख्य हैं।

विक्टोिरया में लगभग52,762, न्यू साऊथ वेल्जमें 31.737, क्वींजलैंड में 17.433, पश्चिमी आस्ट्रलिया में  11, 897, दक्षिणी आस्ट्रलिया में8,808 व कैनबरा में 2,142 सिख रहते हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि आस्ट्रलिया में बोली जाने वाली 10 मुख्य भाषाओं में पंजाबी और हिंदी भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News