लड़की ने पेश की मिसाल, अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए सुबह 4 बजे उठकर बेचती है दूध

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा हमारा एक एेसा गहना हैं जो न तो कोई हमसे चुरा सकता है और न ही कोई छीन सकता है  लेकिन इस हासिल करने के लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है। कहते हैं जहां चाह वहां राह। अगर कुछ पाने की चाहत हो तो इंसान किसी भी कठिनाई को पार कर मंजिल को पा ही लेता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान से। दरअसल, राजस्थान के भरतपुर जिले में एक ऐसी ही बेटी है जो गरीबी से लड़कर अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ अपने परिवार का सहारा बन गई है। नीतू शर्मा का सपना टीचर बनना है। लेकिन पिता के पास इतने पैसे नहीं है कि वह अपनी बेटी का पढ़ाई का खर्चा उठा पाएं। लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर सपने को पूरा करने की जिद्द कर लो तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको रोक नहीं सकती। इसलिए नीतू रोज सुबह 4 बजे उठकर मोटरसाइकल पर दूध बेचने का काम करती है ताकि पढ़ाई के लिए कुछ पैसे जुटा पाएं. अपनी बहन को स्कूल छोड़ने के बाद वह Bhandor Khurd गांव से दूध इकट्ठा करती है और शहरों डोर टू डोर जाकर बेचतीं है। दूध बेचकर आने के बाद वह कंप्यूटर क्लास जाती है।

नीतू को हैं पढ़ने का शौक 
नीतू शर्मा  बीए द्वतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है और उसके खराब आर्थिक हालत के चलते उसके पिता ने उसको आगे की पढ़ाई करने की असमर्थता जताई थी। लेकिन नीतू को पढ़ने का शौक था साथ ही अपने पिता की हालत देख परिवार का पालन पोषण करने की जिम्मेदारी निभाने की ठानी और फिर दूध बेचने का काम शुरू कर दिया। नीतू दूध बेचकर 12 हजार महीना कमा लेती है। नीतू कहती है कि गांव में सब बातें बनाते हैं।  क्योंकि 'मैं एक लड़की होकर मोटरसाइकिल पर दूध बेचती हूं', यहां तक की सब मेरा मजाक भी बनाते हैं लेकिन इन सब के बावजूद मैनें पढ़ना नहीं छोड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News