ब्रिटेन की संसदीय चयन समिति में पहली बार भारतवंशी सिख महिला शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 05:40 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के संसदीय चयन समिति में पहली बार भारतवंशी सिख महिला सांसद प्रीत कौर गिल को जगह मिली है। यह चयन समिति गृह कार्यालय के कामकाज का निरीक्षण करती है। प्रीत लेबर पार्टी की एमपी हैं और इन्होंने बर्मिंघम एबेस्टन सीट से वर्ष 2017 में चुनाव जीता है। प्रीत उन 11 सांसदों में से एक हैं, जो होम अफेयर्स के कामकाज पर नजर रखेगी।

लेबर पार्टी की सांसद कैथ वैज नौ साल के लिए इस चयन समिति की अध्यक्ष थीं, लेकिन पिछले साल सितंबर में उन्हें ड्रग्स और देहव्यापार के मामले में संलिप्त होने के आरोपों के कारण पद छोड़ना पड़ा। प्रीत गिल ने कहा कि इस चयन समिति में चुने जाने के बाद वह बेहद खुश हैं। संसद के भंग होने के बाद इस समिति को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन अब पुन: इसे बहाल किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News