संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को बिहार सरकार ने दिया आखिरी मौका

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 07:28 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार द्वारा हड़ताल पर बैठे 80 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को आखिरी मौका दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का कहना है कि हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मियों के पास शुक्रवार तक का समय है। अगर संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्य पर वापिस लौट जाते हैं तो वह उनकी उचित मांगों को आवश्य पूरा किया जाएगा।  

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने कहा कि एनएचएम पर 60 प्रतिशत राशि भारत सरकार और 40 प्रतिशत राशि बिहार सरकार खर्च करती है। इसके चलते वह संविदा कर्मियों द्वारा स्थायी नौकरी देने की मांग को पूरा नहीं कर सकते। सचिव ने जिले के डीएम को यह आदेश दिए हैं कि जो भी कर्मी कार्य में बाधा डालता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

बता दें कि 4 दिसंबर से एनएचएम के स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर बैठे हुए हैं जिसके चलते बिहार सरकार द्वारा सभी हड़ताल पर बैठे कर्मियों को सेवा मुक्त करने का आदेश दे दिया गया था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News