J&K-पाक ने फिर शुरू की फायरिंग, लॉचिंग पैड पर 200 से 250 आतंकी मौजूद

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 05:04 PM (IST)

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। सेना के अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान के लॉचिंग पैड पर 200 से 250 आतंकी मौजूद हैं। जिनको भारत में घुसपैठ कराने के लिए वह ऐसी हरकत कर रहा है।

भारतीय सेना के 1 पोर्टर की मौत​​​​​​​
वहीं केरन सेक्टर में पाकिस्तानी की तरफ से की गई फायरिंग में सेना के 1 पोर्टरों की मौत हो गई। पाकिस्तान की इस गोलाबारी में नागबाल पोस्ट पर एक पोर्टर के घायल होने की भी सूचना है। सूत्रों के मुताबिक ये पोर्टर एक पोस्ट की मरम्मत का काम कर रहे थे। सर्दियों में ये पोस्ट खाली रहती है, जिसे गर्मियों के दिनों में ठीक किया जा रहा था। इसी दौरान पाकिस्तान फौज ने ताबड़तोड़ गोलाबारी शुरू कर दी। ये दोनों पोर्टर इसी फायरिंग की चपेट में आ गए।

एक घुसपैठिए को मार गिराया
इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि कल मध्य रात्रि के बाद दो बजकर तीस मिनट पर नियंत्रण रेखा के समीप के जी सेक्टर में भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले एक घुसपैठिए को सेना ने मार गिराया था। उन्होंने बताया कि घुसपैठिये का शव बरामद कर लिया गया है। इस बीच नियंत्रण रेखा पर लगी बाड़ के आसपास अन्य घुसपैठियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News