एंट्री फीस के नाम पर लोगों से की जा रही है वसूली

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 04:48 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कई लोग भ्रष्टाचार से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। वाहनों की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक कुप्रबंधन से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है और मारे जाने वाले लोगों की संख्या उग्रवादियों के हाथों मरने वाले लोगों के मुकाबले कहीं अधिक हो गई है। ट्रैफिक प्रबंधों के साथ भ्रष्टाचार भी चर्चा का विषय बन रहा है जिनमें मैटाडोर और अन्य यात्री वाहनों से हफ्ता वसूली के अतिरिक्त सड़कों के किनारों पर जांच-पड़ताल की बजाय बसों आदि से गैर-कानूनी वसूली की जा रही है जिसे वसूली करने वाले एंट्री फीस का नाम देते हैं।

 

 

एंट्री फीस न देने की स्थिति में सामान उतारने में विलंब किया जाता है। इसलिए इस प्रतीक्षा से बचने के लिए वाहन चालक फीस देना ही बेहतर समझते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता रतन सिंह ने सरकार से इस मामले में भी कड़े कदम उठाने का आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News