जीप के आगे पुतला बांध कर किया उमर अब्दुल्ला के खिलाफ प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 04:44 PM (IST)

कश्मीर : जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर मेजर गोगोई ने फारूक अहमद डार नामक व्यक्ति को मानव कवच के रूप में जीप पर बांधा था ताकि वहां सैकड़ों की तादाद में मौजूद स्थानीय निवासी जवानों पर पथराव ना कर सकें। इस आतंकवाद रोधी अभियान को लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने मेजर गोगोई की कड़ी निंदा भी की थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला विंग ने श्रीनगर की सड़कों पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया था। अब बजरंग दल ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है और उमर अब्दुल्ला के पुतले को जीप पर बांध कर अपने गुस्से का इजहार किया है। 

PunjabKesari


सतवारी चौंक में किए गए इस प्रदर्शन में उमर अब्दुल्लाह और फारुख अब्दुल्लाह के पुतले को जीप पर उसी प्रकार बांधा गया जैसे पत्थरबाज को सेना के मेजर ने बांधा था। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बजरंग दल ने यह प्रदर्शन सेना और मेजर गगोई के सम्मान में व नेशनल कांफ्रेंस के विरोध में किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News