5 दिन बाद कश्मीर में खुले स्कूल, खुलते ही पत्थरबाजी-6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 04:10 PM (IST)

श्रीनगर : विरोध प्रदर्शन और संघर्ष के चलते एक सप्ताह तक स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के बाद आज उन्हें शुरू किया गया था कि तभी एक संघर्ष का मामला सामने आया। एस.पी. हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों और पुलिस के बीच एक बार फिर से संघर्ष शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि छात्रों ने स्कूल का गेट तोड़कर मौलाना आजाद रोड की तरफ मार्च शुरू कर दिया। पुलिस ने रोका तो उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी। मजबूर होकर छात्रों पर काबू पाने लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया। इस दौरान सभी दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए जबकि यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

 


6 छात्रों को किया गया गिरफ्तार
कुछ देर बाद ही छात्र फिर जमा हो गए और पत्थरबाजी करने लगे। इस झड़प में फोटो जर्नलिस्ट बासित जिगर घायल हो गए। 10 पुलिसकर्मी भी पत्थराव में जख्मी हुए। इसके अलावा कई गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचा। मौजूदा हालात संभालने के लिए पुलिस ने 6 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News