अमरनाथ यात्रा में सेवा करने वाले सिविल डिफैंस वार्डनों को किया गया सम्मानित

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 12:02 PM (IST)

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा-2017 के दौरान सिविल डिफैंस जम्मू के वार्डनों को यात्रा के दौरान किए गए प्रबंधों को लेकर सम्मानित किया गया है। सिविल डिफैंस वार्डनों को कंट्रोल रूम कार्यालय परेड में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह प्रदान कर डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफैंस जम्मू अनीता पवार ने सम्मानित किया है। डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफैंस जम्मू डी.एस.पी. अनीता पवार ने ‘पंजाब केसरी’ को बताया कि हर साल की तरह इस बार भी सिविल डिफैंस के वार्डनों द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए प्रबंधों में निष्काम सहयोग दिया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि आगे भी वार्डन अपनी ड्यूटी निष्ठा एवं कर्मठता से निभाएंगे। 

 

 

इससे पहले डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफैंस जम्मू डी.एस.पी. अनीता पवार को राष्ट्रपति मैडल से सम्मानित किए जाने पर वार्डनों द्वारा स्वागत किया गया। वह इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। उन्होंने वार्डनों को टै्रक सूट भी प्रदान किए। इस दौरान चीफ वार्डन परमजीत कुमार व डिप्टी चीफ वार्डन ठा. रंजीत सिंह तथा भारी संख्या में वार्डन मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News