नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 तस्करों को भेजा जेल

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 06:13 PM (IST)

जम्मू : राजौरी जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बडे़ स्तर पर कार्रवाई की है। इस एक्शन में पुलिस ने एक साथ 23 तस्करों को धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक राजौरी पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कई लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं जिसके बाद जिले को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य से पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

PunjabKesari

इस कारोबार में शामिल महिलाओं की भी होगी गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि जिन लोगो को पकड़ा गया है वे स्वयं भी नशा करते हैं और युवाओं को भी सप्लाई करते हैं। पुलिस ने पूरी योजना के साथ कई इलाकों में छापे मारे। छापेमारी में 23 लोगों को गिरफ्तार कर फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक माह के लिए जेल भेज दिए गए हैं। एसएसपी राजौरी जुगल मन्हास का कहना है कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर लोगों पर एक से अधिकतर मामले दर्ज हैं। आने वाले दिनों में कुछ और लोगों पर भी पुलिस नकेल कस सकती है। उन्होंने बताया की राजौरी में इस कारोबार में महिलाए भी शामिल है और उन पर भी जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News