इमरान खान ने की नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 06:19 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग की। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें पद से हटाने के लिए सबूत अपर्याप्त हैं। खान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं इस बात की मांग करता हूं कि शरीफ को फौरन इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने देश में शासन करने का नैतिक आधार खो दिया है। ’’ 

 गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने 3-2 से एक खंडित फैसले मंेे आज आदेश दिया कि शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई के लिए एक संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) गठित की जाए। खान ने इस फैसले को शरीफ का अयारोपण करार दिया क्योंकि पीठ ने उन्हें आरोपमुक्त नहीं किया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने शरीफ और उनके परिवार की यह दलील खारिज कर दी है कि लंदन में उनकी संपत्ति ईमानदारी की कमाई से खरीदी गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News