उत्तर कोरिया ने अमरीका पर लगाया ‘परमाणु ब्लैकमेल’ का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 03:39 PM (IST)

सियोलः उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु हथियारों के परीक्षण कार्यक्रम को लेकर अमरीका पर जबरन दबाव डालने का आरोप लगाया है । उत्तर कोरिया ने अमरीका पर ‘परमाणु ब्लैकमेल’ का आरोप लगाते कोरियाई द्वीप में तनाव के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया है।

संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक डिप्लोमेट जेफ्रे फेल्टमैन की उत्तर कोरिया की यात्रा के आखिरी दिन उत्तर कोरिया ने कहा कि वह यूएन के साथ नियमित बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन अमरीका की वजह से इसमें परेशानी हो रही है।

उत्तर कोरिया की मीडिया रिपोर्ट में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से फेल्टमैन की बैठक का कोई उल्लेख नहीं है। उत्तर कोरिया के ह्वासोंग-15 मिसाइल परीक्षण के बाद फेल्टमैन मंगलवार से उत्तर कोरिया के दौरे पर थे। पांच दिवसीय दौरे के बाद वे शनिवार को वापस बीजिंग पहुंचे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News