यूरोपीय संघ ने लगाया सीरियाई वैज्ञानिकों और सैन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 02:39 PM (IST)

लंदन/ब्रसेल्सः यूरोपीय संघ ने सीरिया के 16 वैज्ञानिकों और सैन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इन वैज्ञानिकों एवं सैन्य अधिकारियों पर अप्रैल माह में सीरिया के कुछ इलाकों में हुए रासायनिक हमले में शामिल होने का आरोप है जिसमें बड़ी संख्या में सीरियाई नागरिक मारे गए थे।

पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों ने भी इस हमले के लिए सीरिया की बशर-अल-असद सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उनका तर्क था कि सीरिया के विद्रोहियों में इतनी क्षमता नहीं है कि वे इस तरह के हमले कर सकते हैं।

‘द इंटरनैशनल कैमिकल वेपन वाचडॉग’ के अनुसार इस हमले में सरीन नामक टॉक्सिन का प्रयोग हुआ था। हालांकि, सीरियाई अधिकारी लगातार इस बात का खंडन करते रहे हैं। इस मामले में ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन का कहना है कि यूरोपीय संघ की ओर से की गई इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि कोई भी देश यदि रासायनिक हमला करेगा, तो उस पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News