ए, बी, सी... वैक्सिंग की

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 03:04 PM (IST)

   

 
 
 
 
 
महिलाएं अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों से बाल हटाकर त्वचा को नर्म, मुलायम और सुंदर दिखाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल करती हैं। 
 
वैक्सिंग से पहले ध्यान रखें
 
* यदि आपने हफ्ता- दस दिन पहले वैक्सिंग करवाई है तो हफ्ते बाद ही दोबारा करवाएं क्योंकि बालों की कम ग्रोथ के कारण वे वैक्सिंग से निकलेंगी नहीं।
 
* जिस हिस्से पर वैक्सिंग करवानी हो, वहां क्रीम या लोशन आदि न लगाएं।
 
* एलर्जी होने, चोट लगने या घाव होने पर वैक्सिंग से बचें।
 
* यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो पहले ही ब्यूटीशियन को बता दें।
 
* वैक्स को त्वचा पर लगाने से पहले वैक्स का तापमान चैक करें। अधिक  गर्म वैक्स त्वचा को जला सकती है और कम गर्म वैक्स त्वचा पर अच्छी तरह फैलेगी नहीं।
 
नाजुक हिस्सों के लिए
नाजुक हिस्सों की त्वचा अत्यंत संवेदनशील होती है और वैक्सिंग के बाद इसका लाल होना और इरिटेशन होना स्वाभाविक है। इन हिस्सों के लिए एवाकाडो, कोकोनट, आलिव आयल, हनी या एलोवेरा युक्त वैक्सिंग का इस्तेमाल करें। वैक्स करने से पहले त्वचा पर बेबी पाऊडर या टैल्कम पाऊडर अवश्य लगाएं ताकि वैक्स त्वचा को अधिक न छू पाए और आराम से हेयर रिमूव हो जाएं।
 
त्वचा के अनुरूप हो वैक्स  
* सामान्य त्वचा पर शिया बटर या बेरीकायुक्त वैक्स का प्रयोग करें। 
 
* सर्दियों में रूखी त्वचा कट-फट जाती है और गर्मियों में जरा-सी हवा लगते ही यह सूखी-सी लगने लगती है। ऐसे में पैराफिन वैक्स जो स्ट्रॉबेरी, व्हाइट चॉकलेट आदि से युक्त हो का प्रयोग करें। इससे रूखी त्वचा में कोमलता आती है।
 
* झुर्रियों वाली त्वचा पर की जाने वाली वैक्स यदि हनी, कोकोनट और ऑलिव ऑयल युक्त हो तो त्वचा को नमी मिलती है।
 
वैक्सिंग के बाद 
*  वैक्सिंग करवाने के तुरंत बाद धूप में न जाएं। 
 
* यदि जाना पड़े तो छतरी या दुपट्टे का प्रयोग करें। 
 
* तुरंत गर्म पानी से न नहाएं।
 
* वैक्सिंग के बाद ठंडे पानी से त्वचा को धोएं और मुलायम टॉवल से पोंछ लें।
 
* वैक्सिंग के बाद कोई कास्मैटिक इस्तेमाल न करें। त्वचा की कोमलता के लिए टी-ट्री ऑयल अवश्य लगाएं।
 
* वैक्सिंग के चार-पांच दिन बाद ही स्क्रब करें।
 
* नाजुक अंगों की वैक्सिंग के बाद यदि लाली या सूजन आ जाए तो मलमल के कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लपेट कर प्रभावित हिस्से पर रखें, थोड़ी देर बाद जलन ठीक हो जाएगी।
 
*  त्वचा पर सूजन आ गई हो तो वहां एलोवेरा जैल लगाएं।   
 
—गगन 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News