इंटरनेट पर इन तरीकों से आप भी कर सकते है कमाई

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली : आज के बढ़ते ग्लोबल दौर में कोई भी व्यक्ति एेसा नहीं है जो इंटरनेट का इस्तेमाल ना करता हो। आज के दौर में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों से जुड़ने के साथ - साथ पैसा कमाने के लिए भी कर रहे है। आज कल अॉनलाइन काम करने और पैसा कमाने के कई विकल्प मौजूद है। लेकिन अगर आप चाहते है कि आप अॉनलाइन काम के जरिए रेग्युलर इनकम कर सके तो इसके लिए आपको बेसिक कमाई ते तरीकों को  ही फॉलो करना चाहिए। क्योंकि इंटरनेट से कमाई के चांस समय के साथ बढ़ते रहते है । आइए जानते है इंटरनेट से से कमाई के कुछ ऐसे ही बेसिक तरीकों के बारे में

कोई वायरल वीडियो बनाना
दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इसके जरिए कमाई करते हैं। भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक लिलि सिंह ऐसे ही लोगों को शामिल हैं।लिलि को उनके वीडियो से हर साल करोड़ों की कमाई होती है। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा मजाकिया, स्टंट, बच्चों, जानवरों और इन्सपीरेशनल वीडियो वायरल होते हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई आइडिया है तो उसका वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर डालिए हो सकता है वह भी वायरल हो जाए। 

अपना सामान बेचना
यूं तो ई-बे जैसे प्लेटफॉर्म कॉमन लोगों को ऐसे मौके मुहैया कराते हैं, लेकिन आप भी ऐसे कमाई कर सकते हैं। नेस्टी गाल की फाउंडर सोफिया एमोर्सो इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं। पहले वह ई-बे पर पुरानी और दुर्लभ चीजें बेचा करती थीं।बाद में उनकी पहचान बढ़ी और नेस्टी गाल के नाम से अपना खुद का पोर्टल खोल लिया। नेस्टी गाल मौजूदा समय में 13 करोड़ डॉलर की कंपनी है। कंपनी ने इस साल 12.8 करोड़ डॉलर की सेल की है

अपनी क्रिएटिविटी को मोनेटाइज करना
टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ ही डिजिटल या मीडिया कन्टेंट की बाढ़ आ चुकी है। एक अनुमान के मुताबिक, रोजाना करीब 375 अरब फोटोग्राफ क्लिक हो रहे हैं।इसमें कई तरह की क्रिएटिव और कॉन्सेप्चुअल फोटोग्राफ भी शामिल हैं।पाया एक ऐसी ही एजेंसी है, जिसके जरिए आप अपनी फोटोग्राफ्स को बेच सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News