इन कारणों से 3 साल के बाद बदल देनी चाहिए नौकरी

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली : हम में से बहुत सारे लोगों को कभी ना कभी किसी जॉब चेंज करने की स्थिति आ जाती है। कई बार कुछ एेसा हो जाता है कि जॉब बदलना मजबूरी बन जाता है। कई बार व्यक्ति चाहते हुए भी जॉब नहीं बदल पाता और पुरानी जगह पर ही नौकरी करता रहता है। कई सारे विकल्प होने के बाद भी आप जॉब नहीं बदल पाते। इसके पीछे कई कारण हो सकते है। लेकिन अक्सर एेसा होता है कि जब आप किसी जगह तीन साल या उससे ज्यादा वक्त उस जॉब में रहते है तो आप अपने कंफर्ट लेवल में पहुंच जाते हैं। धीरे-धीरे आप जॉब चेंज करने से लिहाज से बहुत कमजोर हो जाते हैं। इसलिए जॉब मार्केट में अपनी वैल्यू बनाए रखने के लिए नौकरी बदलना बेहद जरूरी है। आइए जानते है करियर में समय -समय पर नौकरी बदलने से क्या फायदे है

प्रोफेशनल लाइफ में खुद को मजबूत बनाने के लिए 
नए-नए वर्कप्लेस में काम करने से आपकी हर तरह की स्किल्स और बेहतर होंगी। नई कंपनी में आपको नया काम मिलेगा। इससे आप लाइफ में नया सीखने से कभी नहीं हिचकिचाएंगे। आपका डर खत्म होगा। इतना ही नहीं आप ज्यादा एक्टिव भी रहेंगे। जबकि पुराने ऑफिस में ही टिके रहने से आप कमजोर बने रहते हैं।

नेटवर्किंग विकसित करने के लिए है जरूरी 
करियर में आप जितनी जगह जाकर काम करेंगे आपकी नेटवर्किंग उतनी स्ट्रॉन्ग होगी। नौकरी तलाशना आपके लिए उतना ही आसान होगा। मजबूत प्रोफेशनल लाइफ के लिए कंपनी के बाहर अच्छे लिंक होना बहुत जरूरी है।

खुद की अच्छी ब्रांडिंग के लिए
जब नौकरी ढूंढ़ने निकलते हैं तो आप खुद की ब्रांडिंग करने में भी परफेक्ट होते जाते हैं। आपको पता लगता है कि मार्केट में किस चीज की डिमांड है। तीन से पांच सालों में जब आप कहीं इंटरव्यू देने जाते हैं तो आपको अपनी मार्केट वैल्यू पता लगती है।

जॉब सर्च करने से आप बाहर की दुनिया से भी जुड़े रहेंगे
सालों से अधिक से अधिक काम करके अपने नियोक्ता को खुश रखना बिल्कुल सही विकल्प नहीं। जब आप अपनी पूरी ताकत एक ही नौकरी को बेहतर से बेहतर ढंग में करने में लगाते हैं तो आप इंटर्नल पॉलिटिक्स में प्रवेश कर जाते हैं। ध्यान रखें आप चाहे उस नियोक्ता के अंतर्गत कितना ही अच्छा काम क्यों न कर रहे हैं लेकिन आपको उस बिल्डिंग के बाहर की दुनिया से जुड़ना होगा। लगातार जॉब तलाशते रहने से आप ऑफिस की बाहर की दुनिया से जुड़े रहेंगे।

नई-नई चीजे सीखने के लिए
एक ऑफिस या जॉब में रहकर आप करियर में तेजी के साथ आगे नहीं बढ़ सकते। करियर में कम समय में अपना मुकाम पाने के लिए आपको कुछ-कुछ सालों में जॉब बदलनी होगी। ऐसा करके आप नई जगहों के प्रोटोकॉल, काम करने के तौर-तरीके और रणनीतियों आदि को तेजी के साथ जान पाएंगे। आप नए-नए लोगों से मिलेंगे और आपको काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा। अपनी कमियों को पहचानने, उसे दूर करने और टैलेंट को चमकाने का अवसर मिलेगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News