विश्व कप के लिये विद्यार्थी बने गाइड

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल सरकार ने शहर में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों और विभिन्न भाषाएं बोलने वाले पर्यटकों की मदद के लिये 200 युवाओं को ‘गाइड’ के तौर पर प्रशिक्षित किया है। राज्य के पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटन प्रबंधन से जुड़े कई संस्थानों के विद्यार्थियों को ‘अतिथि बंधु’ के रूप में प्रशिक्षित किया गया है।

इन्हें रामकृष्ण मिशन संस्थान में अंग्रेजी के अलावा स्पेनिश, जापानी, पुर्तगाली और जर्मन भाषाओं का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा,‘‘ब्रिटेन के अलावा विश्व कप मैचों के दौरान यहां स्पेन, जापान, जर्मनी और अन्य राष्ट्रों के भी पर्यटक आएंगे, इसलिए हमने विद्यार्थियों  को विभिन्न भाषाओं में प्रशिक्षित करने का फैसला किया ताकि वे पर्यटकों के लिये गाइड का काम कर सकें।’’विभाग ने इन विद्यार्थियों को अन्य क्षेत्रों की भी जानकारी मुहैया करायी है। उन्होंने कहा कि विश्व कप के दौरान शहर में 3000 विदेशी पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News