इन बातों का रखेंगे ध्यान, अॉफिस में नहीं होगी कोई परेशानी

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्ली : अकसर एेसा होता है कि हम  ऑफिस में ऐसी बातें कर देते हैं जिनका हमें अदांजा नहीं होता और वहीं बातें हमारी प्रोफाइल पर बहुत निगेटिव असर डालती है । ऐसे में कई बार तो हमारी जॉब भी मुश्किल में आ जाती है। इसलिए हम आज आपको  बता रहे हैं ऐसी 7 बातों के बारे में जो कभी भी हमें ऑफिस में नहीं करनी चाहिए। 

हर बात शेयर ना करें 
बॉस या किसी कलीग  ने आपसे  कोई कॉन्फिडेंशियल  बात शेयर की हैं तो इन्हें किसी और के साथ शेयर ना करें। यदि आप एेसा करते हैं तो कोई भी आप पर ट्रस्ट नहीं करेगा। 

बेवहज राय न दें 
मीटिंग में कभी बेवहज अपनी राय न दें । जितना आप जानते हैं, जितना आप से पूछा गया है, उतनी राय दे। 

टाइमपास न करें 
हमार वर्किंग स्टाईल ही हमारी इमेज बनाता हैं । इसलिए अॉफिस में कभी टाइम पास ना करेें। य़ह ना सोचें की अापके हिस्से का काम कोई और कर देगा। 

चापलूसी न करें 
बॉस या अपने सीनियरर्स की ना ही चापलूसी करें ना ही आलोचना करें। आपको जो बात सही लगें वो खुल कर उनके सामने रखें। 

शिकायत न करें 
अॉफिस में कभी भी एक कलीग की दूसरे कलीग से शिकायत ना करें । एेसा करने से आपकी इमेज खराब हो सकती हैं ।

गॉसिप न करें  
अॉफिस में गॉसिप करना भी गलत है। गॉसिप आपकी प्रोफेशनल लाइफ  के साथ साथ आपकी पर्सनल लाइफ में भी नेगेटिव असर डालती है। 

दखलअंदाजी न करें 
दूसरों के काम में कभी दखलअंदाजी ना करें । हर व्यक्ति अपने ढ़ग से काम करता है । एेसे में बेवजह किसी  को एडवाइज  देना सही नहीं ।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News