एमआईटी का दौरा करेगा आईआईटी-खडग़पुर का दल

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 04:16 PM (IST)

कोलकाता : आईआईटी खडग़पुर के स्थापत्य और क्षेत्रीय योजना विभाग के छात्र तथा शिक्षक संयुक्त कार्यक्रम के समापन के मौके पर इन गर्मियों में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दौरे पर जाएगे। आईआईटी खडग़पुर ने एक बयान में आज कहा कि एमआईटी के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के साथ एक साल से संयुक्त कार्यक्रम प्रैक्टिकम चल रहा था। प्रैक्टिकम वह पाठ्यक्रम है जिसमें सिद्धांत को प्रायोगिक प्रशिक्षण या शोध सत्र में व्यवहार में लाया जाता है। आईआईटी खडग़पुर के स्थापत्य विभाग के प्रोफेसर हैमंती बनर्जी ने कहा कि आईआईटी-खडग़पुर और एमआईटी की टीम ने शांतिनिकेतन में एक पाठ्यक्रम के लिये प्रायोगिक क्षेत्र बनाया जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच शहरी और क्षेत्रीय योजना से जुड़े मौजूदा मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना था। आईआईटी खडग़पुर के दल में स्नातक, परास्नातक और शोध स्तर के 12 छात्रों के अलावा दो शिक्षक भी होंगे। एमआईटी के दल में 15 छात्र और दो शिक्षक थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News