Smart लोगों के लिए यह है बेहतरीन जॉब्स

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्ली : कई बार एेसा होता है कि कुछ लोग स्मार्ट तो होते हैं लेकिन  अपने आलसीपन के कारण करियर में आगे बढ़ने में परेशानी होती है। लेकिन कुछ जॉब्स एेसी भी है जिनमें थोड़ा बहुत आलस तो चलता है लेकिन बशर्तें आप स्मार्ट है तभी इन जॉब्स में टिक पाएंगे। हम आज आपको बता रहे है एेसी ही कुछ जॉब्स के बारे में जिनमें काम के साथ सुकून भी होता है। इनमें अपने लिए भी आप टाइम आसानी से निकाल सकते हैं। यदि आप स्किल्स डेवलप कर लेते हैं तो ये जॉब्स आपको आसानी से मिल भी जाती हैं।

सेलिब्रिटी ब्लॉगर 
यदि आप पॉप सिंगर्स, म्यूजिशियन्स और फिल्म स्टासर् को फॉलो करते हैं तो सेलिब्रिटी ब्लॉगर बनकर भी अपना करियर बना सकते हैं। सेलिब्रिटी के बारे में लिखकर अच्छे विजिटर्स बना सकते हैं।

ये कोर्स कर सकते हैं 
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन ब्लॉगिंग
डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन क्रिएटिव राइटिंग

कौन से हैं इंस्टीट्यूट
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
सिम्बॉयसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग, पुणे
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन, मुंबई
श्रीअरबिंदो सेंटर फॉर आर्ट्स एंड कम्यूनिकेशन, नई दिल्ली

कहां मिलती है नौकरी 
ब्लागर अधिकतर फ्रीलांसिंग करते हैं। अच्छा एक्सपीरियंस होने के बाद प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए भी ब्लॉगर की मदद ली जाती है।

लायब्रेरियन 
लायब्रेरियन बनने के लिए लायब्रेरी साइंस की पढ़ाई करना होती है। इसमें लायब्रेरी एडमिनिस्ट्रेशन के प्रिंसिपल व प्रैक्टिस आपको सिखाई जाएगी।

कौन से कोर्स किए जा सकते 
सर्टिफिकेट इन लायब्रेरी साइंस
सर्टिफिकेट इन लायब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस
डिप्लोमा इन लायब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस
बैचलर इन लायब्रेरी साइंस
मास्टर इन लायब्रेरी साइंस
मास्टर इन लायब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस

कौन से हैं इंस्टीट्यूट
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, बिहार
यूनिवर्सिटी ऑफ डेल्ही, नई दिल्ली
अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु
डॉ बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नगालैंड

कहां मिलती है नौकरी 
आप लायब्रेरी, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, कॉरपोरेट ट्रेनिंग सेंटर्स, रिसर्च इंस्टीट्यूट, मीडिया ऑर्गनाइजेशन, कंसल्टिंग फर्म में जॉब कर सकते हैं। लायब्रेरियन, इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, लायब्रेरी अटेंडेंट, डिप्टी लायब्रेरियन, सीनियर इंफॉर्मेशन एनालिस्ट जैसे पदों पर जॉब कर सकते हैं।

कम्प्यूटर प्रोग्रामर 
कम्प्यूटर को जो प्रोग्राम ऑपरेट करते हैं उन्हें डेवलप करने का काम कम्प्यूटर प्रोग्रामर ही करते हैं। डिजाइनिंग के अलावा प्रॉब्लम सॉल्व करने का काम भी प्रोग्रामर का होता है।

कौन से कोर्स किए जा सकते हैं 
बैचलर इन कम्प्यूटर साइंस
बीटेक
एमसीए
बीई

कौन से हैं प्रमुख इंस्टीट्यूट
देशभर के सभी आईआईटी
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
यूनिवर्सिटी ऑफ डेल्ही, दिल्ली
यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे
देशभर के एनआईआईटी

कहां मिलती है नौकरी 
टीसीएस, आईबीएम, विप्रो, इंफोसिस, ऑरेकल इस फील्ड की दिग्गज कंपनियां हैं जो बड़े पैमाने पर प्रोग्रामर को रिक्रूट करती हैं। आप अपने लेवल पर भी काम शुरू कर सकते हो।

रेडियो जॉकी 
यदि आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं। आपको बातचीत करना अच्छा लगता है तो रेडियो जॉकी की फील्ड में भी आ सकते हैं। इसमें आपको ऑडियंस से टेलीफोन, ऑनलाइन और ईमेल के जरिए भी कम्यूनिकेशन किया जाता है।

ये कोर्स किए जा सकते 
सर्टिफिकेट कोर्स इन अनाउंसिंग, ब्रॉडकास्टिंग एंड डबिंग
सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जॉकिंग
सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो प्रोडक्शन प्रोग्राम
डिप्लोमा इन रेडियो जॉकिंग
डिप्लोमा इन रेडियो मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग एंड मैनेजमेंट

ये हैं प्रमुख इंस्टीट्यूट
एकेडमी ऑफ रेडियो मैनेजमेंट, नई दिल्ली
द मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशंस, अहमदाबाद
मीडिया एंड फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन, मुंबई

कहां मिलती है नौकरी 
ऑल इंडिया रेडियो, माय एफएम, बिग एफएम, रेडियो मिर्ची, विविध भारती सेवा जैसे बड़े रेडियो स्टेशंस में जॉब कर सकते हैं। टीवी शो में एंकर या कम्पोजर भी बन सकते हो।

वीडियो गेम टेस्टर 
वीडियो गेम टेस्टर को प्रोडक्ट टेस्टर भी कहा जाता है। इनका काम प्रोडक्ट की खामियों को ढूंढना होता है। सभी एप्लीकेशंस सही हैं या नहीं, विजुअल इफेक्ट में कोई दिक्कत तो नहीं। ऐसे खामियां टेस्टर ही ढूंढते हैं।

कौन से कोर्स किए जा सकते
बीए ऑनर्स इन गेम डेवलपमेंट
पीजी डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन
पीजी डिप्लोमा इन विजुअल इफेक्ट्स
पीजी डिप्लोमा इन गेम डेवलपमेंट
पीजी डिप्लोमा इन गेम डिजाइन

कौन से हैं इंस्टीट्यूट
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ गेमिंग एंड एनिमेशन, मुंबई
इमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स, एनिमेशन एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
मैक, नई दिल्ली

कहां मिलती है नौकरी 
आप जूनियर गेम डिजाइनर, लेवल डिजाइनर, गेम डिजाइनर, लीड डिजाइनर, कंटेंट डिजाइनर, यूजर इंटरफेस डिजाइनर, गेम टेस्ट जैसे पदों पर जॉब कर सकते हैं। वीडियो गेम इंडस्ट्री में बड़े लेवल पर जॉब ऑफर किए जा रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News