इन टिप्स को अपना कर आप भी बन सकते है अमीर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्ली : आज के दौर में अगर किसी व्यक्ति से पूछा जाए कि वह अपनी जिदंगी में क्या करना चाहता है तो उसका जवाब होगा पैसे कमाना। इसके लिए इंसान मेहनत भी बहुत करता है। लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बावजूद करोड़पति बनने की हसरत पूरी नहीं होती। लेकिन अब आपको निराश होने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि हम आपको बता रहे है ऐसे पांच टिप्स के बारे में जिन्हें फॉलो करके करोड़पति बन सकते है।

समय पर अक्लमंदी दिखाना
हर इंसान को यही लगता है कि दुनिया में उससे ज्यादा अक्लमंद कोई और नहीं है और इसी कारण कई बार लोग आए मौके को भी गंवा देते हैं। इसलिए अक्लमंदी दिखानी है तो समय पर दिखाएं।

सिद्धांत का होना जरूरी 
कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग शॉर्ट टर्म में पैसा कमाने के लिए सिद्धांतो से समझौता कर लेते हैं। लेकिन वहीं दुनिया के कई सफल बिजनेसमैन ने अपने जीवन में कभी भी अपने सिद्धांतो से समझौता नहीं किया है। टेडेक्स टॉक किताब के मुताबिक एप्पल के स्टीव जॉब्स को भी अपने सिद्धांतो के कारण नौकरी छोड़नी पड़ी थी। लेकिन जॉब्स ने हिम्मत नहीं हारी और अपने सिद्धांतों के मुताबिक ही एप्पल जैसा प्रोजेक्ट खड़ा किया।

कैरेक्टर 
कैरेक्टर स्ट्रांग होना जरुरी पुराने जमाने में हमारे बड़े बुजुर्ग कहते थे इंसान की सफलता में उसके कैरेक्टर का बहुत बड़ा रोल होता है। पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं कि हम अपने कैरेक्टर से समझौता कर लें। टेडेक्स टॉक के मुताबिक आप अपना चरित्र स्ट्रांग रखेंगे तो पैसा अपने आप ही आने लगेगा।

सोशल होना चाहिए 
आज के जमाने में जो इंसान जितना सोशल है वो उतना ज्यादा सफल है। आप अकेले रह कर पैसा नहीं कमा सकते है। आप कोई भी काम करेंगे उसके लिए समाज की जरूरत पड़ेगी ही। इसलिए समाज को देखते हुए ही अपना काम चुने।

वित्तीय मामलों पर रखें अपनी पकड़
किसी भी बिजनेस को शुरु करने और उसमें सफल होने के लिए आपको पैसे की लेन-देन और उससे जुड़ें मामलों पर अपनी पकड़ मजबूत रखें। पैसा और ज्यादा पैसा बनाती है, लेकिन पैसा बना लेने के बाद उसका सही इस्तेमाल भी जरूरी है। टेडेक्स टॉक के मुताबिक सही जगह पर निवेश की आदत से आप अपने पैसे को कई गुणा बढ़ा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News