आज का गुडलक- इस समय मिलेगा सदा निरोगी बने रहने का वरदान

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 06:40 AM (IST)

रविवार 20.08.17 को भाद्रपद मास में पड़ने वाला मासिक शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चतुर्दशी अर्थात चौदस तिथि के स्वामी स्वयं परमेश्वर शिव हैं। साल में 12 मासिक शिवरात्रि पर्व मनाए जाते हैं। हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मास शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। शिवरात्रि शिव-शक्ति के मिलन का विशेष पर्व है। शास्त्रनुसार सर्वप्रथम ब्रह्मा व विष्णु ने महा-शिवरात्रि पर शिवलिंग पूजन किया था। पौराणिक मान्यतानुसार दिव्य ज्योर्तिलिंग का उदभव भी चतुर्दशी तिथि को माना जाता है तथा महा शिवरात्रि को शिव उत्पत्ति के रूप में भी जाना जाता है। शास्त्रनुसार शिवरात्रि के विशेष पूजन और व्रत से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं तथा भक्त सदा निरोगी बना रहता है।


विशेष पूजन: शाम में शिवलिंग का पंचोपचार पूजन करें। शुद्ध घी का दीप करें, सुगंधित धूप करें, लाल कनेर के फूल चढ़ाएं, रक्त चंदन चढ़ाएं तथा गुड का भोग लगाएं। इस विशेष मंत्र को 108 बार जपें। इसके बाद फल किसी गरीब तो बांट दें।


विशेष मंत्र: ॐ त्र्यम्बकाय नमः॥


विशेष मुहूर्त: शाम 19:05 से शाम 20:05 तक।

 

महूर्त विशेष
अभिजीत मुहूर्त:
दिन 11:58 से 12:50 तक।


अमृत काल: दिन 11:27 से दिन 12:56 तक।


यात्रा महूर्त: दिशाशूल - पश्चिम। राहुकाल वास - उत्तर। अतः आज पश्चिम व उत्तर दिशा की यात्रा टालें।


आज का गुडलक ज्ञान
गुडलक कलर:
लाल।


गुडलक दिशा: पूर्व।


गुडलक टाइम: शाम 16:50 से शाम 17:20 तक।


गुडलक मंत्र: ॐ ब्रह्म-रुद्रावतारिणे नमः॥


गुडलक टिप: अच्छे स्वास्थ्य हेतु शिवलिंग पर चढ़े शहद का सेवन करें।


गुडलक फॉर बर्थडे: भागयोदय के लिए शिवलिंग पर नारियल के तेल से अभिषेक करें।


गुडलक फॉर एनिवर्सरी: दंपति द्वारा संध्या काल में शिवलिंग के समक्ष घी का दीप जलाने से आपसी प्रेम बढ़ेगा।


आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News