आज का गुडलक- भाद्रपद के मंगलवार रोग और शोक होंगे उड़न छू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 07:02 AM (IST)

मंगलवार दिनांक 08.08.17 से भाद्रपद महीने का आरंभ है। भाद्रपद कृष्ण एकम को मंगलवार होने से सौभाग्य योग बन रहा है। मंगलवार संकटमोचक हनुमान जी का दिन होने से तथा मंगल का ही नक्षत्र धनिष्ठा होने से यह शुभ संयोग बनेगा। साथ ही बाल्व व कौलव नामक दोनों शुभ करण का निर्माण भी हो रहा है। भाद्रपद मूलतः श्रीकृष्ण व भगवान गणेश जी को समर्पित है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसे मौके पर मंगलवार व मंगल का ही नक्षत्र होने से हनुमान उपासना और उपाय का महत्व बढ़ जाता है। हनुमान पूजन व खास उपाय काल, भय, पीड़ा, रोग व उलझनों से छुटकारा दिलाने में बेहद असरदार होंगे तथा मंगलकारी होकर सारी परेशानियों से निजात दिलाएंगे।


विशेष पूजन: हनुमान जी का पंचोपचार पूजन करें। चमेली के तेल का दीपक करें, गूगल धूप करें, लाल फूल चढ़ाएं, सिंदूर से तिलक करें, जलेबी का भोग लगाएं व लाल चंदन की माला से यह विशिष्ट मंत्र जपें। जलेबी प्रसाद स्वरूप बांट दें।


विशेष मंत्र: ॐ कर्णकुण्डलाय नमः॥


विशेष मुहूर्त: प्रातः 10:47 से प्रातः 11:02 तक।

महूर्त विशेष
अभिजीत मुहूर्त:
दिन 11:59 से दिन 12:52 तक।


अमृत काल: शाम 17:54 से शाम 19:36 तक।


यात्रा महूर्त: दिशाशूल - उत्तर। राहुकाल वास - पश्चिम। अतः उत्तर व पश्चिम दिशा की यात्रा टालें।

आज का गुडलक ज्ञान
गुडलक कलर:
नारंगी।


गुडलक दिशा: ईशान।


गुडलक टाइम: शाम 17:44 से शाम 18:40 तक।


गुडलक मंत्र: ॐ अघोरमूर्तिस्वरूपिणे नमः॥


गुडलक टिप: अच्छी सेहत के लिए हनुमान मंदिर में जायफल चढ़ाएं।


गुडलक फॉर बर्थडे: हनुमान जी पर पान का बीड़ा चढ़ाने से पूरे साल भर दुर्भाग्य से छुटकारा मिलेगा।


गुडलक फॉर एनिवर्सरी: दंपति राधा-कृष्ण मंदिर में लाल-पीले फूल चढ़ाएंगे तो पारिवारिक कलह मिटेगी।


आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News