सुहानी रात बिताने के लिए सोने से पहले करें ये काम, संकटमोचन करेंगे बेड़ा पार

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 09:20 AM (IST)

अच्छी नींद के साथ रात व्यतित हो जाए तो सुहानी सुबह का आगाज होता है। आधुनिक वक्त में बहुत सारे लोगों को रात में नींद नहीं आती या फिर डरावने सपने आते हैं। अनजाने भय से मध्य रात्रि में नींद का खुल जाना भी किसी समस्या से कम नहीं है। मानसिक तनाव से करवटों में रात निकल जाना भी दिनचर्या को कष्टदायक बनाता है। ऐसे में ज्योतिष के कुछ उपाय कर लेने से इन सभी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। 


सर्वप्रथम संकटमोचन की शरण में जाएं, वे नींद तो क्या किसी भी समस्या में आपका बेड़ा आसानी से पार कर सकते हैं। सोने से पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ करें, फिर उसे अपने तकिए के पास रखकर चैन की नींद सो जाएं। पूरी चालीसा का पाठ करना संभव न हो तो


 “भूत- पिशाच निकट नहीं आवे। महाबीर जब नाम सुनावे।” 


का जाप करें। इस पंक्ति के जाप से भूत प्रेत का डर नहीं सताता।


नींद के आगोश में जाने से पहले अपने इष्ट का ध्यान करें।


सोने से पूर्व धार्मिक ग्रंथ या सकारात्मक किताबें पढ़ें। 


सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाली फिल्म अथवा सिरियल देखें।   


हल्की रोशनी वाला बल्ब लगाकर सोएं।   


हनुमान जी के दांए पैर से टीका लेकर अपने माथे पर लगाएं। ऐसा करने से किसी भी तरह की नकारात्मकता आपको छू भी नहीं पाएगी।


यदि आपको ऐसा आभास होता है की घर के बाहर कोई है तो ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर सरसो का तेल और सिंदूर का टीका लगाने से कोई भी बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर सकती, वास्तुदोष समाप्त होते हैं, लक्ष्मी अपना स्थाई बसेरा बना लेती हैं और शनि नजर दोष से रक्षा करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News