मेरे लिए ‘लक्की’ रहे हैं हनुमान जी: ओबामा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2016 - 04:16 PM (IST)

हनुमान जी की एक मूर्ति उन चुनिंदा चीजों में शामिल है जिन्हें बराक ओबामा हमेशा अपनी जेब में रखते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि वह जब भी खुद को थका हुआ या परेशान महसूस करते हैं तो उनकी मदद लेते हैं।

ओबामा ने यूट्यूब को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया। व्हाइट हाऊस ने युवाओं तक पहुंचने के लिए यह इंटरव्यू तय किया था। 

ओबामा से जब अपनी कोई खास चीज दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपनी जेब से कई छोटी चीजें निकालीं। 

उन्होंने कहा कि ये चीजें उन्हें अपने सफर में अब तक मिले अलग-अलग लोगों की याद दिलाती हैं।

जेब में और क्या रखते हैं ओबामा?

सी.एन.एन. के मुताबिक इन चीजों में पोप फ्रांसिस से मिली मनकों की माला और एक भिक्षु से मिली बुद्ध की छोटी सी मूर्त सहित कई चीजें शामिल हैं।

ओबामा ने कहा- मैं अंधविश्वासी नहीं 

ओबामा ने कहा, ‘‘मैं उतना अंधविश्वासी नहीं हूं कि ये सारी चीजें अपने पास ही रखूं, फिर भी हनुमान जी की मूर्ति साथ रखता हूं।’’

उन्होंने कहा, जब मुझे थकान महसूस होती है या परेशान हो जाता हूं तो मैं अपनी जेब में हाथ डाल कर कहता हूं कि मैं इस चीज से, मुसीबतों से पार पा लूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News