चंडीगढ़ में मनाया ‘वाटर डे’

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 12:03 PM (IST)

चंडीगढ़(मीनाक्षी) : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के कार्यकर्ताओं ने ‘वाटर-डे’ पर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रीन बैल्ट पार्क, सैक्टर-38-डी, चंडीगढ़ में संस्थान के ‘नीर संरक्षण अभियान’ के अंर्तगत नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी के संदर्भ में लोगों को पानी को लेकर जागरूक किया।   

 

संस्थान के संचालक एवं संस्थापक आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी श्वेता भारती जी ने बताया कि ‘वाटर डे’ मनाने का उद्देश्य यह है कि हम केवल पानी ही नहीं बल्कि एक-एक बूंद भी बचाएं क्योंकि आज पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया है। लोगों ने कहा कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का यह प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम में उपस्थित एक्स मेयर अरुण सूद ने कहा हम सबको मिलकर पानी बचाना होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News