रॉक गार्डन में से बाहर आने के लिए शुरू होगा टोकन सिस्टम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 11:28 AM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : रॉक गार्डन में अब एंट्री के लिए टिकट की बजाय टोकन सिस्टम शुरू किया जाएगा। यह टोकन टूरिस्ट को अपनी विजिट के दौरान हर समय साथ रखना होगा क्योंकि इसी टोकन के आधार पर ही रॉक गार्डन के एग्जिट प्वाइंट से बाहर निकला जा सकेगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से जल्द ही रॉक गार्डन में फ्लैप बैरियर लगाए जाएंगे। दरअसल सोसाइटी के पास ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि कुछ टूरिस्ट बिना टिकट लिए ही रॉक गार्डन में एंटर हो जाते हैं। 

 

यही वजह है कि रेवैन्यू को बढ़ाने के लिए अब रॉक गार्डन में टोकन सिस्टम शुरू करने की योजना है। टोकन देने के लिए अलग-अलग काऊंटर होंगे। एग्जिट के टाइम टोकन को बैरियर के पास डालना होगा, जिसके बाद ही बैरियर खुलेगा। इसके साथ ही रॉक गार्डन मे बने ऑडिटोरियम में नेकचंद पर आधारित एक मूवी भी दिखाई जाएगी। इसमें नेकचंद के बर्थ प्लेस से लेकर रॉक गार्डन बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी। 30 मिनट की यह मूवी हर घंटे चलेगी। इस मूवी में अब ड्रोन के जरिए भी रॉक गार्डन की शूटिंग होगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News