ढाबों पर मजदूरी करते तीन बच्चों को छुड़ाया

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 11:43 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि): बाल मजदूरी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। आप बच्चों को काम करते छोटी दूकानों,फैक्ट्रियों,कोठियों या किसी चाय की दूकान पर देख सकते हैं। कुछ बच्चों के बारे में पता नही चलता पर जिन बाल मजदूरों के बारे में पता लगता है उनको बाल मजदूरी से बचा लिया जाता है।

ऐसा ही एक मामले सामने आया है शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटैक्शन यूनिट ने सैक्टर-45 बुडै़ल के कई ढाबों पर छापा मारा। इस दौरान ढाबों पर काम करने वाले तीन बच्चों को छुड़वाया गया और मैडीकल जांच के बाद उन्हें पुनर्वास के लिए चाइल्ड केयर इंस्टीच्यूट भेज दिया गया।
 ढाबा मालिक के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज किया गया है। डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई है। टीम 23 मई से ही इस एरिया में ग्राहक बनकर जानकारी जुटा रही थी। इस दौरान कई ढाबों पर छोटे बच्चे मजदूरी करते मिले। शनिवार को टीम ने लेबर डिपार्टमैंट के साथ मिलकर इन ढाबों पर रेड की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News