सिर में लोहे की रॉड मारकर मिस्त्री की हत्या, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 10:15 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील): मोहाली से काम करने आए 43 वर्षीय व्यक्ति की सैक्टर-38 वैस्ट स्थित शाहपुर कालोनी के पास जंगल में डंडे और लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जंगल में लहूलुहान देखकर एक युवक ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

मलोया थाना प्रभारी रामरतन शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। व्यक्ति के सिर पर वार किए गए थे और उसके सिर और मुंह से खून निकल रहा था। फॉरैंसिक मोबाइल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस उसे सैक्टर-16 जनरल अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोहाली के गांव मलिकपुर निवासी भूपिंद्र सिंह के रूप में हुई। मृतक सैक्टर-38 में गटर बनाने का काम कर रहा था।

 प्राथमिक जांच में पता चला कि भूपिंद्र सिंह की हत्या लूट या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। हो सकता है शराब पीते समय किसी से झगड़ा हुआ हो। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

काम अधूरा होने की बात कह कर गया था घर से

मलिकपुर निवासी भूपिंद्र सिंह सैक्टर-38 वेस्ट स्थित शाहपुर कालोनी में गटर बनाने का काम करता था। सोमवार करीब छह बजे वह काम खत्म करके अपने घर वापिस चला गया। करीब आठ बजे उसने अपने बेटे को कहा कि अभी काम अधूरा पड़ा हुआ है इसलिए वह वापस जा रहा है। देर रात तक जब वह वापिस नहीं आया तो परिजनों ने उसे फोन किया लेकिन फोन बंद आया।

मंगलवार सुबह शाहपुर कालोनी में रहने वाला युवक शौच के लिए जंगल गया तो उसने भूपिंद्र सिंह का शव लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। उसने शोर मचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। भूपिंद्र सिंह जमीन पर पड़ा था और उसके सिर व मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। मृतक के दो बेटे एक बेटी है। पुलिस ने भूपिंद्र सिंह के साथ काम करने वाले लोगों को राऊंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News